वार्ड नंबर तीन की मतदाता सूची की आपत्तियों का निस्तारण किया।

मसूरी : नगर पालिका सभागार में दूसरे दिन भी एसडीएम डा. दीपक सैनी ने मतदाता सूचियो में लगी आपत्ति का निस्तारण किया। जिसमें वार्ड नंबर छह की सुनवाई की जा रही है।
एसडीएम डा. सैनी ने बताया कि वार्ड नंबर छह में 385 मतदाताओं पर आपत्ति लगायी गई थी जिसमें चालीस से अधिक का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम ग्राम पंचायत की सूची में भी है उन्हें दस दिन का समय दिया गया है कि वे पंचायत से नाम कटवा दें या अगर वहां रखना चाहते हैं तो यहां से नाम कटवा दें। उन्होने कहा कि जिन नामों पर आपत्ति दर्ज की गई उनसे पूरे दस्तावेज लिए गये व सही पाये जाने पर उनका नाम मतदाता सूची में रखने की कार्रवाई की जायेगी, जिनके पास पर्याप्त जरूरी दस्तावेज नहीं है उनका नाम हटाया जायेगा। वहीं उन्होंने बताया कि जो नये मतदाताओं के फार्म भरे गये हैं उनका घर घर जाकर सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें दो से तीन दिन लगेंगे।

इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि जब किसी के खिलाफ प्रमाण नहीं है व दस्तावेज नहीं लगाये गये उसे खारिज कर देना चाहिएं वहीं दो स्थानों पर मत हैं तो एक ही जगह से मत रखे व एक जगह कटवा दें। उन्होंने कहा कि जिस तरह बल्क में आपत्ति लगायी गई उनका निस्तारण किया जा रहा है, वहीं मतदाता इससे नाराज है व इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है आपस में द्वेष की भावना बढ रही है व मसूरी का माहौल खराब हो रहा है। मसूरी में आपसी मतभेद व क्षेत्र विशेष में बांटने का काम न किया जाय। मतदाता जिसने मत बनाया उसे परेशान किया जा रहा है अगर इसके बाद भी निस्तारण सही नहीं हो पाता तो मतदान के अधिकार छीनने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल