रिवर्स पलायन उत्तरखंड को आत्म निर्भर बनाने में सक्षम – भगत सिंह कोश्यारी।


मसूरी : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का मसूरी गांधी चौक पहुचंने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शॉल व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हमने बनाया है इसलिए आत्मनिर्भर उत्तराखंड व स्वरोजगार के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। रिवर्स पलायन उत्तराखंड को आत्म निर्भर बनाने में सक्षम।
उत्तरकाशी जाते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का नारेबाजी के बीच जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लंबे समय तक राजनीति में रहा हूं, उत्तराखंड राज्य इसलिए बनाया कि उत्तराखंड आत्मनिर्भर हो यहां के लोग स्वरोजगार करें। उन्होंने कहा कि पिछले सात आठ साल से युवा वापस आकर स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, उद्यान लगा रहे हैं पौधे लगा रहे हैं, होम स्टे बना रहे हैं, फिशरीज के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे है जिसे देख कर खुशी होती है। उन्होंने बताया कि वह पहले कुमांउ क्षेत्र का भ्रमण किया और अब उत्तरकाशी के क्षेत्र में जा रहा हूं व वहां जाकर स्वयं प्रत्यक्ष देखूगा कि युवा किस तहर स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ रहे हैं, कहा कि जब वे युवाओं से बात करते हैं तो जो बाहर है मुबंई में हैं वह भी कह रहे हैं कि अब हम वापस जाकर उत्तराखंड में स्वरोजगार करेंगे। यह जो रिवर्स माइग्रेशन प्रधानमंत्री चाहते है मैं व सभी चाहते हैं कि वे यहां आकर स्वरोजगार करें यहां पर बहुत संभावनाएं है। कहा कि डेढ साल में सेव हो रहा है कीवी है तथा कई अन्य उत्पाद है जिसमें वे अपना भविष्य तलाश सकते हैं। इससे दूसरे लोग भी प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि वह अल्मोड़ा गये थे वहां देखा तो युवा अच्छा कार्य कर रहे हैं और अब यहंा देखने आया हं। आगामी लोक सभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि इस सवाल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ही बता पायेंगे।
इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमांई ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके अच्छा लगा व उन्होंने जो रिवर्स माइग्रेशन की बात की उससे खासा प्रभावित हुए है। इससे लगता है कि अब उत्तराखंड में बदलाव आ रहा है व प्रदेश आने वाले समय में आत्म निर्भर बनने की दिशा में आगे बढेगा व यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी व प्रदेश खुशहाल होगा।
इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई, महामंत्री कुशाल राणा, सतीश ढौडियाल, विजय बुटोला, विजय रमोला, सुमित भंडारी, रणवीर कंडारी, सीता पंवार, गीता, मीरा रमोला, रोशनी, गुडडी, यमुना लेखवार, मीरा सुरियाल आदि मौजूद रहे।