रोबुस्ट वर्ल्ड संस्था ने कैमल बैंक रोड पर सफाई अभियान चलाया व रैली निकाली।

मसूरी : स्वंय सेवी संस्था रोबुस्ट वर्ल्ड ने लाइब्रेरी से कैमल बैक रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया व रैली निकाल वनों को बचाने व मसूरी को स्वच्छ बनाने के लिए नारेबाजी कर जन जागरूकता की। वहीं संस्था की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल को मसूरी के युवाओं की पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति चितांओं व उसके प्रति विचारों से संबंधित पत्र सौंपा गया।
रोबुस्ट वर्ल्ड संस्था की ओर से मसूरी को स्वच्छ बनाने के लिए लाइब्रेरी से कैमल बैक रोड पर सफाई अभियान चलाया गया वहीं रैली निकाल आम जनता को पर्यावरण संरक्षण व मसूरी को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया गया। रैली के शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंचने पर जोरदार नारेबाजी की गई व मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर ऐसोसिएशन को पत्र दिया गया जिसमें युवा वर्ग की ओर से पर्यावरण व स्वच्छता को लेकर चिंता व विचार प्रस्तुत किए गये। इस मौके पर रोबुस्ट संस्था के अध्यक्ष शुभ विश्नोई ने कहा कि संस्था का उददेश्य मसूरी के पर्यावरण का संरक्षण करना व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूकर करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए संस्था नगर प्रशासन व पालिका से वार्ता करेगी कि क्यों न सड़क पर कूडा फेंकने वालों का चालान किया जाय भले ही वह दस रूपये का क्यों न हो। इससे जागरूकता आयेगी क्यो कि चालान होने से आदमी को अपराध बोध होगा व चालान देना खलेगा। वहीं संस्था ने पूरे कैमल बैक रोड पर सफाई अभियान चलाया व उसके बाद रैली निकाल जन जनजागरूकता का कार्य किया।

इस अवसर पर ट्रेडर्स अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि रोबुस्ट वर्ल्ड विगत कई वर्षों से पौधा रोपण व स्वच्छता का कार्य कर रहा है इसी कड़ी में सफाई अभियान चलाया गया। ऐसे में संस्था के सराहनीय कार्य को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। वहीं संस्था ने पोल्यूशन टिकट योजना सुझाव दिया जो बहुत सराहनीय है क्यों कि अगर कोई रोड पर कूड़ा फेंकता है तो उसका चालान आसपास के दुकानदार को करने का अधिकार दिया जाय ताकि पर्यटक हो या स्थानीय नागरिक उसका चालान किया जाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसमें पालिका व नगर प्रशासन को विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह पूरे देश में स्वच्छता के प्रति पहला प्रयास होगा।

इस मौके पर शुभ विश्नोई, सार्थक, संस्था के अंबेसडर सायमा, वंश, आर्यन सहित लविश, वंश पांडे, कार्तिक, बॉबी, देवांशी, आरूषि, समृद्धि, आशना, इशिका, विनीत, जेरूषा, आर्यन, अखिलेश, आलम, भूपेंद्र, हिमांशु, जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, शिव अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल