नये वर्ष पर दुःखद खबर – ब्रह्मखाल क्षेत्र में भालु का आतंक एक महिला पर किया जानलेवा हमला, महिला जिला अस्पाल में भर्ती।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

ब्रह्मखाल /उत्तरकाशी : विकासखडं डुंडा के ब्रह्मखाल क्षेत्र में भालु के आतंक से लोग दहसत में हैं। पूर्व ग्राम प्रधान ओल्या ने बताया कि श्रीमती गुजलेश्वारी पत्नी रामनारायण निवासी ग्राम ओल्या ब्रह्मखाल उत्तरकाशी गांव के नजदीक घास काटने गयी थी। तो अचानक भालु द्वारा हमला बुरी तरह घायल हो गयी जिसे ब्रह्मखाल से जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर किया गया,बताया गया कि गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। भालु कई दिनों गांव के इर्द गिर्द घुम रहा है,बतादें कि पहले गुलदार के डर से लोग सहमें हुये थे,अब शाम के समय गुलदार का खतरा बना हुआ है लेकिन अब भालू का भी बन गया है ,बताया कि मामले लिखित सूचना पूर्व में वन विभाग को दी गई थी।
पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्र जंगली जानवरों की दशहत से खतरा महसूस कर रहे हैं लेकिन वन विभाग कोई प्रभावी कदम उठा नही रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *