दुःखद – भारी बारिश से आवासीय मकान क्षतिग्रस्त, एक महिला की हुई मौत।

अरविन्द थपलियाल

चिन्यालीसैड़ : ग्राम पंचायत कुमराडा के मुंडर सेरा तोक में आज रात्रि करीब 1:30 बजे के जूरूलाल अपने परिवार के साथ हमेशा की तरह सो रखा था कि रात्रि में भारी वर्षा होने के कारण मकान का कुछ हिस्सा श्रीमती भडू देवी पत्नी जूरू लाल उम्र 60 वर्ष व जुरू लाल पुत्र केसरू लालउम्रस 65 वर्ष के ऊपर गिर गया जिसके कारण भडू देवी की मौके पर मृत्यु हो गई और जूरू लाल बुरी तरह से घायल हो गया।

मृतक के पति घायल जुरू ने बताया कि भडू देबी हमेशा की तरह जंगल से बकरियों चुंगा कर घर आई तथा उसके बाद खाना बनाया व दोनों खाना खाकर रात को सोए गए, बाहर जोरदार वारीश हो रही थी, इसी बीच तकरीबन रात डेढ बजे जोरदार आवाज हुई जिससे हम दोनों जाग गए व बाहर भागने लगे मै तो दरवाजे तक तक पहुंच गया परन्तु मेरी पत्नी भडू देबी के ऊपर मकान की टूटी कड़ीव पत्थर की सिलेट गिर गई व उसके नीचे दब गई, तथा कड़ी टूटने से मेरे को भी चोटे आई परन्तु मै किसी तरह अंधेरे मे अंदर से दरवाजे पर पहुंच गया तथ अंधेरे मे ही मैने अन्य ग्रामीणों को उठाया , हम सबने उसे कड़ी व पत्थर मलमे को हटाकर बड़ी मुसकिल से बाहर निकाला परन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, जिसकी सूचना हमने आपदा प्रबन्धन व स्थानीय प्रशासन को दी, नायव तहसीलदार रमेश चौहान ने बताया कि मृतक का पंचनामा भर कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है तथा डेड बौडी को पोष्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पूर्व प्रधान बल्डोगी सुभाष राणा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा शीशपालचंद रमोला , पूर्व दर्जाधारी राजमंत्री रामसुन्दर नैटियाल, कनिष्ठ उप प्रमुख उर्मिला रांगड़ ने प्रशासन से आपदा पीड़ित को मुआवजा देनें की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *