सदभावना वाद विवाद प्रतियोगिता ओवर ऑल खिताब सीजेएम वेवरली ने कब्जाया।

मसूरी : सदभावना संस्था के तत्वाधान में आयोजित 27वीं वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपनी वाकपटुता व विषय पर अपनी पकड़ की प्रतिभा का प्रदर्शन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नगर पालिका सभागार में सदभावना संस्था द्वारा आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक व उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल व संस्था के अध्यक्ष सुनील पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में 17 हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत विद्यालयों के 34 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के विषय कृत्रिम बुद्धिमता का इंसान की क्षमताओं के समीप पहुंचना विकास में सहायक है पर पक्ष व विपक्ष में प्रस्तुति देकर श्रोताओं को अपनी वाकपटुता व ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके कारण निर्णायक मंडल भी निर्णय देने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। प्रतियेागिता में ओवरऑल खिताब सीजेएम वेवरली ने 238 अंकों के साथ कब्जाया वहीं महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 229 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में पक्ष विपक्ष में पहला स्थान सीजेएम की भुमिश्री, पक्ष व आहना विपक्ष, वेवरली, दूसरा स्थान सीजेएम हेंपटन कोर्ट के मन रावत व निर्मला के शान ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के तकनीकि निदेशक आईटी आजाद सिंह,एचएनबी केद्रीय विश्वविद्यालय की पूर्व एचओडी अर्थशास्त्र अंजलि बहुगुणा, व वुड स्टाक स्कूल की शिक्षिका जॉन अर्मिता जॉन ने निभाई।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि सदभावना हर वर्ष इस प्रतिष्ठित वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करता है, जिसमें नये विषय लाये जाते हैं जिससे छात्रों के ज्ञान का प्रदर्शन होता है व अपने विचार रखते है। इस मौके पर सदभावना के अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा कि सदभावना ने 27वीं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें 17 स्कूलों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं व उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। उन्होंने बताया कि सदभावना का हमेशा नये विषय, ज्वलंत, बर्निग विषय लेकर आता है। इस बार चंद्रयान से प्रेरित होकर आर्टिफिशल इंटेलीजंेेस विषय रखा गया जो कि नया विषय है लेकिन जिस तरह बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया व इस गूढ़ विषय पर अपनी पकड़ दिखाई वह सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन अनुज तायल ने किया इस मौके पर जसबीर कौर, रमेश जायसवाल, भगवती प्रसाद कुकरेती, अरविंद सोनकर, भरोसी रावत, निति शर्मा, अनिल गोयलख् राजीव अग्रवाल, अशोक कुमार, सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल