सैनिक कल्याण निदेशक ने सैनिक कल्याण मंत्री जोशी से की मुलाकात, महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से हुई चर्चा।


देहरादून : प्रदेश के कृषि व कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी से उनके निजी आवास में गुरुवार को निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृत लाल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने ब्रिगेडियर अमृत लाल से विभाग से संबंधित कई महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान डायरेक्टर सैनिक कल्याण अमृत लाल ने काबीना मंत्री गणेश जोशी को दीपावली की अग्रिम बधाई ओर शुभकामनाएं भी दी। साथ ही विभागीय मंत्री गणेश जोशी का कुशलक्षेम भी जाना।