सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से ली जानकारी, दिए निर्देश।

टिहरी/चंबा : विकासखण्ड सभागार चम्बा में आयोजित बैठक में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकरी जीसी चंद से सैनिक विश्राम गृह की जानकारी ली, इस संबंध में सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि नरेंद्र नगर सैनिक कल्याण विश्रामगृह काफी पुराना हो चुका है। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने विश्राम गृह को नए सिरे से बनाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।
इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा जामठी स्वायत्त सहकारिता ग्राम सठागड़ एवं हिम् विकास स्वायत्त सहकारिता ग्राम जड़पानी को प्रमाण पत्र सहित 80 प्रतिशत अनुदान के तहत ट्रेक्टर ओर बीज दिए गए।


बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रूर्बन मिशन आदि के संबंध में जानकारी दी। डीडीओ सुनील कुमार ने मनरेगा के तहत गत वर्ष 2021-22 की प्रगति एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी में मनरेगा के तहत एक लाख 60 हजार 635 जॉब कार्ड धारक हैं, जिनमें से एक लाख 32 हज़ार 977 एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि कृषि, उद्यान, मत्स्य विभाग के साथ कन्वर्जेन्स में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मेरा गांव मेरी सड़क योजना, अमृत सरोवर योजना, फोकस वर्क आजीविका संवर्धन व जल संरक्षण के तहत किये जा यह कार्यों के जानकरी दी। उन्होंने जनपद में मनरेगा के तहत किये जा रहे हर्बल, एरोमेटिक, मेडिसिन प्लांटटेशन, मोरिंगा प्लांटेशन, रोजमेरी आदि की भी जानकारी दी।


जिला उद्यान अधिकारी पीके त्यागी, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने अपने अपने विभागों में संचालित योजनाओं एवं प्रगति की जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, सीडीओ नमामि बंसल, ब्लाक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, जिलाध्यक्ष विनोद रतुड़ी सहित कैलाश पन्त, सूर्यचन्द्र सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह, सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस चन्द, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न स्वय सहायता समुह के पद्धाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल