सरस्वती शिशु मंदिर बड़कोट प्रबंधन समिति हुआ गठन, अध्यक्ष बने अजय सिहं और कोषाध्यक्ष बने सुदेश बडोनी।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : अखिल भारतीय विद्या भारती से सम्बद्ध , शिशु शिक्षा समिति उत्तरांचल द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बड़कोट में आज नवीन प्रबन्ध समिति का गठन किया गया , नव नियुक्त समिति के संरक्षक – जयेन्द्र सिंह रावत , अध्यक्ष – अजय सिंह रावत ,व्यवस्थापक – दीपेंद्र सिंह रावत , कोषाध्यक्ष – सुदेश बडोनी , उपाध्यक्ष – गिरिराज रावत , सह व्यवस्थापक – अंकित फरस्वाण‌ , तथा सदस्य क्रमश समिता राणा , सीमा रावत , बचन दास , मनमोहन रावत , अंचला एवं पदेन सदस्य प्रधानाचार्य को नियुक्त किया गया । जिनका कार्यभार आज दिनांक 16/09/2023 से प्रारम्भ हो गया है और आगामी गठन तक रहेगा । जिसमें विद्यालय की समस्त गतिविधियों को बढ़ाया जायेगा जिससे शिशुओं का स्वर्गागिंण विकास हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल