मसूरी – एसबी क्लब किंक्रेट प्रतियोगिता एफससीबी क्लब चंबा ने कब्जाई।

मसूरी : शहर के सर्वे मैदान में खेली जा रही एसबी स्पोर्टस क्लब सिक्स ए साईड कास्को क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब एफसीबी चंबा ने कब्जा लिया। उन्होंने फाइनल में पार्क रॉयल को 34 रनों से पराजित किया।
एसबी स्पोर्टस क्लब मसूरी के तत्वाधान में आयोजित सिक्स ए साईड कॉस्को क्रिकेट प्रतियोगिता सर्वे के मैदान में आयोजित की गई। जिसमें फाइनल मुकाबला एफसीबीक्लब चंबा व पार्क रॉयल के बीच खेला गया। जिसमें एफसीबी क्लब चंबा ने पार्क रॉयल को 34 रनों से पराजित कर ट्राफी कब्जा ली। प्रतियोगिता में 48 टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता टीम को 21 हजार व रामेश्वर प्रसाद उनियाल स्मृति ट्राफी प्रदान की गई जबकि उपविजेता टीम को 11 हजार व ट्राफी प्रदान की गइ्र। प्रतियोगिता में बेस्ट बैटसमैन प्रीतम, बेस्ट बॉलर कैलाश को पुरस्कार दिए गये वहीं हैट्रिक मारने वाले रघुनाथ टीम के नरेश को भी पुरस्कार दिया गया।

इस मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक देवेंद्र उनियाल ने कहा कि फाइनल मुकाबला बेहद रोचक रहा व दोनों ही टीमों के खिलाडियों ने बहुत सुंदर खेल का प्रदर्शन किया व अपनी प्रतिभा को दिखाया। ऐसी प्रतियोगिताओं से जहंा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है वहीं खिलाड़ी प्रोत्साहित होते हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यंग कैंट व देव प्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।
इस मौके पर रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, दर्शन रावत, प्रताप पंवार हरपाल खत्री, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र उनियाल, सुनील, आशीष, अभिषेक, अरूण, निखिल, मैडी, सुमित आदि मौजूद रहे।