जर्जर हालत में विद्यालय भवन, कभी भी हो सकता है हादसा, विभाग मौन।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य की सरकारें बड़े बड़े वादे कर रही हैं। इसके बावजूद सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय बनी है। हालात यह है कि बांस की बलियों के सहारे स्कूल की बिल्डिंग को रोक कर रखा हुआ है आजकल स्कूल राज्य सरकार के द्वारा खोल दिए गए हैं और इसी बिल्डिंग के अंदर स्कूल के बच्चों की पढ़ाई चल रही है। जिससे कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । यह विद्यालय राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय न्याय पंचायत गातु गोडर ब्लॉक नौगांव जिला उतरकाशी का है जो कि बॉस की बलीयो के सहारे विद्यालय टिका हुवा है और छत की चदर पूरी सड़ चुकी हैं। आखिर कब विभाग संज्ञान लेगा। अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा अपने आप में बहुत बड़े सवाल है अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग और राज्य सरकार इसका संज्ञान लेती है कि नहीं।
समाजसेवी रोबिन वर्मा के संज्ञान में जब यह यह मामला ग्राम वासियों के द्वारा लाया गया तो रोबिन वर्मा और ग्राम वासियों के द्वारा विभाग से और राज्य सरकार से शीघ्र अति शीघ्र इस समस्या का समाधान करवाने की गुहार लगाई गई है।