उत्तराखंड सहकारिता विभाग को एमपैक्स सशक्ति के लिए स्कॉच सिल्वर अवार्ड।

देहरादून : उत्तराखंड सहकारिता विभाग को आज शनिवार को स्कॉच सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया जाना राज्य में सहकारिता विभाग द्वारा किए गए परिश्रमी प्रयासों और सफल पहलों का प्रमाण है। यह पुरस्कार न्याय पंचायत स्तर पर 670 बहुउद्देशीय प्राइमरी सहकारी समिति (एमपैक्स) प्रणाली को मजबूत करने और राज्य एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के माध्यम से किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि करने के लिए विभाग के सराहनीय प्रयासों को मान्यता देता है।

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभाग को पुरस्कार देने के लिए उद्देश्यों और लक्ष्यों को पूरा करने में विभाग की लगन और कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने ग्रामीणों के लिए निरंतर प्रगति और विकास सुनिश्चित करने के लिए गांव स्तर पर काम जारी रखने के महत्व पर जोर दिया।

डॉ रावत ने कहा कि, स्कॉच सिल्वर अवार्ड के माध्यम से सहकारिता विभाग के प्रयासों को मान्यता मिलना उत्तराखंड के किसानों और ग्रामीणों की आमदनी दोगुनी, सेवा करने के प्रति सम्पूर्ण विभाग की प्रतिबद्धता की पुष्टि है। यह विभाग के लिए प्रयासों को जारी रखने और क्षेत्र में अपनी पहुँच और प्रभाव को और बढ़ाने के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करेगा।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार रजिस्ट्रार सहकारिता, आलोक कुमार पांडेय और अपर रजिस्ट्रार आनंद शुक्ल ने नई दिल्ली में ग्रहण किया। रजिस्ट्रार सहकारिता पांडेय ने कहा कि एमपैक्स के जरिये बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह ने 5 लाख रुपये के बगैर ब्याज के ऋण से अपनी आर्थिकी मजबूत की है।

उल्लेखनीय है कि, SKOCH अवार्ड, जो शासन, वित्त, बैंकिंग, प्रौद्योगिकी और कॉर्पोरेट नागरिकता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को मान्यता देता है, भारत में सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए एक बेंचमार्क के रूप में अत्यधिक माना जाता है। SKOCH समूह द्वारा 2003 में स्थापित, यह पुरस्कार साक्ष्य का उपयोग करके महसूस की गई जरूरतों के आकलन और परिणाम मूल्यांकन पर आधारित है, यह सुनिश्चित करता है कि केवल सबसे योग्य व्यक्तियों और संगठनों को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए दिया जाता है।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।

मसूरी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस…

2 days ago

पालिका बोर्ड की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, 95 प्रस्ताव में से 3 प्रस्ताव निरस्त।

मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…

3 days ago

2 मई को खुलेंगे विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट।

रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…

2 weeks ago

इस महाशिवरात्रि व चार धाम यात्रा के दौरान जरूर करें भगवान शिव के स्वरूप कैलू मांसिर महाराज के दर्शन, होंगी सभी मन्नतें पूरी।

- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…

2 weeks ago

पालिकाध्यक्ष ने बंद पडे सेंटमेरी, व शौचालयों की दुर्दशा का किया निरीक्षण।

मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…

2 weeks ago