SDM ने दिए 15 दिनों में सड़क दुरुस्त करने के निर्देश।

मसूरी : यमुना मसूरी पेयजल योजना के अंतर्गत शहर में खुदी हुई सड़कों के सुधारीकरण को लेकर उप जिला अधिकारी नरेश दुर्गापाल ने अपने कार्यालय में जल निगम के अधिकारी के साथ बैठक कर 15 दिनों के अंदर सभी मार्गों को ठीक करने के निर्देश दिए।


उप जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में लगातार शिकायतें मिल रही है कि पेयजल निगम द्वारा जगह-जगह पर सड़कों को खोदकर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है और उसका सुधारी करण भी नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह 15 दिनों के भीतर सभी मार्गाे को दुरुस्त करें ताकि मसूरी की आम जनता को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ ही चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी ना हो उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिस प्रकार से सड़क का खुदान हो रहा है उसी प्रकार तुरंत उसको ठीक भी किया जाए। पेयजल निगम के सहायक अभियंता विनोद रतूड़ी ने बताया कि 15 दिनों के अंदर सभी सड़कों का सुधारी करण कर दिया जाएगा और कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से अनुमति ना मिलने के कारण कार्य में विलंब हो रहा है उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अनुमति के बाद कार्य में गति लाई जाएगी। इस मौके पर बैठक मंे मौजूद नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने बताया कि उन्होंने उपजिलाधिकारी को सुझाव दिया कि मसूरी में सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए और हर एक वार्ड में कार्य करने की तिथि नियत की जाए। साथ ही जहां पर सड़कों का खुदान किया गया है वहां से मार्ग पर साइन बोर्ड लगा कर यातायात को सुलभ बनाया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग जहां भी कार्य करे उसे पहले पूरा करे तब आगे का कार्य करे। विभाग को पांच सौ मीटर का काम करने के बाद उसे ठीक करने के बाद ही आगे कार्य करना चाहिए। व जहां कार्य चल रहा है वहां पर रूट डायर्वट किया जाना चाहिए ताकि लोग उस मार्ग का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मालरोड पर कार्य शुरू किया जाना है इसमें विभाग को पूरी सतर्कता बरतनी होगी ताकि किसी को परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य में गुणवत्ता की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मालूम हो कि जन निगम ने पानी की लाइन बिछाने के लिए रोड़े तो खोद दी लेकिन उनकी मरम्मत नहीं कराई जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई दुपहिया वाहन व पैदल चलने वाले उखड़ी बजरी में फिसल कर चोटिल हो चुके है। वहीं विभाग द्वारा कई स्थानों पर रोड की मरम्मत की गई लेकिन गुणवत्ताविहीन मरम्मत के कारण रोड बनते ही टूट गई व उसका मलवा सड़कों पर बिखर रहा है जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।स विभाग की इस लापरवाही पर लोगों में खासा आक्रोश है। अब विभाग ने 15 दिनों में रोड की मम्मत करने का भरोसा दिलाया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *