एसडीएम ने मालरोड सौदर्यीकरण पर अधिकारियों की बैठक ली, किया निरीक्षण।

मसूरी : माल रोड के सौंदर्यीकरण को लेकर उप जिलाधिकारी ने बैठक की व विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश देने के साथ सितंबर अंत तक मालरोड के सौदर्यीकरण का कार्य पूरा करने को कहा। वहीं एसडीएम ने बैठक के बाद मालरोड का निरीक्षण किया व कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर लोनिवि अधिकारियों को फटकार भी लगाई वहीं अन्य विभागों से तय समय पर कार्य पूरा करने को कहा।
मालरोड के सौदर्यीकरण में विलंब होने पर एसडीएम नंदन कुमार ने कार्यालय में सभी संबंधित अधिकारियों को बुलाकर बैठक की व कार्य प्रगति पर समीक्षा की।  लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि माल रोड के सौंदर्यीकरण का कार्य बरसात के कारण बंद कर दिया गया था व अब बरसात रुकने के बाद माल रोड के सुधारीकरण का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। हालांकि बरसात में मालरोड में जहां गढढे हो गये थे उन्हें ठीक किया गया व अब रोड के किनारे काब्लिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है। बैठक में बताया कि गांधी चौक व पिक्चर पैलेस चौक पर काब्लिंग का कार्य एक दो दिन में शुरू कर दिया जायेगा। साथ मालरोड पर जहां अभी तक काब्लिग नहीं हो सकी है वहां भी कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं मालरोड पर करीब 160 से अधिक पानी व सीवर के चैंबर है जिन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को दिए गये। वहीं अन्य जिस विभाग का कार्य अभी पूरा नहीं किया गया उन्हें भी तत्काल कार्य पूरा करने को कहा गया है ताकि मालरोड का कार्य सितंबर अंत तक पूरा हो सके।

वहीं एसडीएम ने विभागीय अधिकरियों से आपस में तालमेल बनाकर कार्य करने को कहा ताकि किसी प्रकार की परेशानी बाद में न हो। बैठक के बाद उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने माल रोड का निरीक्षण किया और जिन स्थानों पर कार्य पूरा नहीं किया गया है उसे जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया वहीं कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर फटकार भी लगाई। इस बारे में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने कहा कि माल रोड के सुधारीकरण के कार्य को लेकर बैठक आयोजित की गई है जिसमें सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि तय समय पर माल रोड का कार्य पूरा कर लिया जाए साथ ही पिक्चर पैलेस और लाइब्रेरी चौक पर कांबलिंग का कार्य पूरा कर दिया जाए ताकि समय रहते सभी कार्य पूरा हो सके। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अक्टूबर माह तक माल रोड का सुधारीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा साथ ही जल संस्थान और अन्य विभागों से अपने सभी कार्यों को पूरा करने के लिए कहा गया है ताकि मालरोड के अंतिम चरण के कार्य में बाधा न हो।

इस मौके पर जल संस्थान, जल निगम, विद्युत विभाग, टेलीफोन के अधिकारियों सहित पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव अजय भार्गव, लोनिवि के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल, जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत, एसएसआई गुमान सिंह नेगी, आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *