द्वितीय देवभूमि कावड़ यात्रा 10 व 12 अगस्त को।

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़

टिहरी गढ़वाल/नैनबाग : आज द्वारिका (लालूर) जौनपुर टिहरी गढ़वाल मैं समस्त क्षेत्र की बैठक आहूत की गई थी। जिसमें द्वितीय देवभूमि कावड़ यात्रा पर चर्चा हुई—कई जन्म जन्मांतरो के भाग्यउदय के पश्चात इस प्रकार की यात्रा का आयोजन हुआ है। 10 अगस्त को देवभूमि कावड़ यात्रा द्वारिकापूरी से हरिद्वार के के लिए प्रस्थान करेगी तथा रात्रि विश्राम हरिद्वार मे होगा 11 अगस्त को प्रात: 4 बजे हरिद्वार से द्वारिकापूरी के लिए प्रस्थान करेगी तथा 11 अगस्त को विकासनगर मे विश्राम करेगी तथा 12 अगस्त को भव्य जलाभिषेक द्वारिकापुरी मे किया जाएगा।
विशेष : इस वर्ष द्वितीय देवभूमि कावड़ यात्रा मे अनेकों साधु संत भक्त मंडलिया उत्तराखंड ही नहीं अपितु संपूर्ण भारतवर्ष से श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। देवभूमि कावड़ यात्रा की संपूर्ण सुरक्षा देवभूमि रक्षा अभियान उत्तराखंड के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती जी तथा प्रशाशन की निगरानी में की जाएगी। कावड़ यात्रा का उदेश्य विश्व शांति तथा सनातन धर्म के प्रति जन जागृति से है जो भी श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा मे सहयोग करना चाहते है वह शिव शंकर गोरी माता सेवा समिति द्वारिकापूरी से संपर्क करें। तथा सभी भक्तजन इस पवित्र यात्रा मे बढ़चढ़कर हिसा ले तथा पुण्य के भागी बने।
बैठक मे ग्राम प्रधान विनीता देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष बच्चन सिंह चौहान तथा कावड़ यात्रा के सूत्रधार गौतम उनियाल,संजीव नौटियाल,अमित नौटियाल तथा समस्त ग्राम वासी हनुमान दास, महिपाल सिंह, सुल्तान सिंह, दिगंबर चौहान(क्षे.प.स.), संदीप राणा,जसपाल सिंह, कुशाल सिंह, सूरवीर सिंह, जयेंन्द्र सिंह, राजेंद्र चौहान, जयवीर सिंह, प्रवीन चौहान,रिपेन्द्र सिंह, अतर सिंह चौहान, रवि चौहान, मिजान सिंह, विक्रम सिंह, रोशन सिंह,सन्दीप चौहान, विक्रमजीत, अजीत रावत, धूम सिंह, लाखीराम चौहान, गोबर सिँह, संबीर चौहान, रणवीर चौहान, बलवीर चौहान आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल