सरस्वती शिशु मन्दिर भवान से एक ही परिवार से 4 का जवाहर एवं राजीव नवोदय विद्यालय मे चयन।

सुनील सजवाण

धनोल्टी/टिहरी : भारतीय संस्कृति एवं संस्कारो से युक्त विद्याभारती के विद्यालयो स० शि० म० व स० वि० म० से लगातार शिक्षा के क्षेत्र मे कई उत्कृष्ट प्रतिभांए निकलती रही है।
वंही जौनपुर विकास खण्ड के सरस्वती शिशु मन्दिर भवान दशजुला से एक ही परिवार से 2008 से लेकर 2021 तक चार विद्यार्थीयों का चयन राजीव व जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुन्दर लाल भट्ट ने बताया की ग्राम सभा मथलांऊ से किशन सिंह रावत की तीन बालिका व एक बालक का चयन नमोदय विद्यालय के लिए हुआ है चारो का चयन अगल अलग वर्ष की परिक्षाओं मे हुआ है जिसमे तीन बालिकांए राजीव नमोदय मे व एक बालक जिसका इसी सत्र मे पहले राजीव नवोदय मे जिले मे प्रथम स्थान के साथ चयन हुआ व अब सातंवे स्थान के साथ जवाहर नवोदय मे चयन हुआ है।
प्रधानाचार्य सुन्दर लाल भट्ट ने बताया की इन चारो मे सबसे पहले वर्ष 2008-9 मे कु० दीक्षा रावत वर्ष 2013-14 मे कु० शिक्षा रावत , वर्ष 2016-17 मे कु० साक्षी रावत व वर्ष 2020-21 मे पहले राजीव नवोदय पुरे जिले मे प्रथम व फीर जवाहर नवोदय मे अजय राज रावत का चयन जिले मे सातंवे स्थान पर हुआ है।


विद्यालय के प्रधानाचार्य सुन्दरलाल भट्ट, आचार्य मदन लाल, भाग सिंह पडियार, श्रीमती कविता ने बताया की लगातार शाररिक एंव मानसिक प्रतियोगिताओं के आयोजन व इन परिक्षाओं की तैयारी आचार्यो द्वारा विद्यार्थियो को प्रदान की जाती है जिसके परिणाम स्वरूप 1986 से लेकर आज तक विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र मे उन्नती की और अग्रसर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल