क्षेत्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता के लिए गुरु नानक स्कूल की छात्राओं का चयन।

मसूरी : गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल मसूरी की छात्राओं का क्षेत्रीय थ्रो बॉल चौंपियनशिप के लिए चयन हुआ है, जिससे विद्यालय में खुशी की लहर है। सीआईएससी द्वारा आयोजित उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया के दौरान अंडर 14 वर्ग में एकमजोत कौर, गौरी मल्होत्रा व समायरा, अंडर 17 वर्ग में सिद्धि चौधरी, हरनाज वीर कौर, भूमिका सती व गुनीत, व अंडर-19 वर्ग में तृप्ति अग्रवाल, तनुषा, नेहा गर्ग, नूनापास व आस्था का चयन किया गया है। इस चयन प्रक्रिया का आयोजन गुरु नानक स्कूल शंग्रीला के परिसर में किया गया। जिसमें देहरादून व मसूरी के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों को बॉल फेंकने की कला, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता व उत्तम प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया गया। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुनील बख्शी ने कहा कि अगर खिलाड़ी कड़ी मेहनत करें तो राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम चमका सकते हैं और अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। इस अवसर पर चयन समिति के सदस्यों में शिवपाल सिंह, मीजान नेगी, वरुण रावत, रईसुद्दीन अंसारी शामिल थे। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय को गर्व है। यह सभी बालिकाएं आगामी अगस्त माह में क्षेत्रीय स्तर पर बनारस जाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी तथा वहां से राष्ट्रीय स्तर पर अपने चयन का प्रयास करेंगी।