सेमुअल चंद्र व शिखा नेगी का चयन अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल रैफरी के लिए चयन।


मसूरी : सेंट लारेंस हाई स्कूल के खेल प्रशिक्षक सेमुअल चंद्र व शिखा नेगी का अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल रैॅफरी प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। उनके चयन से मसूरी का नाम रौशन हुआ है। दोनो का आगामी 24सितंबर से केरल के कोच्चि में प्रशिक्षण होगा जिसमें दस देशों के 25 रैफरियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिताओं में रैफरी की भूमिका निभायेंगे।
इस बात की जानकारी आईबीएफएफ के सपोर्टिंग डायरेक्टर सुनिल जे, मैथ्यू ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड को पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तराखंड के ब्लाइंड फुटबाल कार्डिनेटर व राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल रैफरी सेमुअल चंद्र व राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल रैफरी शिक्षा नेगी का चयन 24सितंबर से केरल के कोच्चि में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल रैफरी प्रशिक्षण क्लीनिक के लिए हुआ है। जिसमें अंर्जेटीना के अंतराष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल रैफरी को आर्डिनेटर मरियानो ट्रेवांग्लीनो 10 देशों के 25 रैफरियों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के उपरांत अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में रैफरी की भूमिका निभायेंगे। सेमुअल चद्र व शिक्षा नेगी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है व मसूरी अपने को गौर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। आने वाले समय में मसूरी के ये अंतर्राष्ट्रीय रैफरी की भूमिका में उत्तराखंड व देश का परचम लहरायेंगे।