शनाया, अनन्या, स्तुति व अनुष्का ने टेबिल टेनिस प्रतियोगिता जीती।

मसूरी : मसूरी इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल आमंत्रण टेबिल टेनिस प्रतियोगिता सिंगल अंडर 12 बालिका वर्ग में समर वैली स्कूल की शनाया, अंडर 14 में हेरिटेज स्कूल की अनन्या, अंडर 16 में समर वैली की स्तुति, व अंडर 18 में डीएसबी की अनुष्का ने फाइनल मैच जीत कर खिताब कब्जाया वहीं डबल्स में समर वैली स्कूल ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में मसूरी व देहरादून के 10 स्कूलों ने प्रतिभाग किया।
मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित आमंत्रण इंटर स्कूल टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का उदघाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने किया व सभी विद्यालयों से आई गर्ल्स प्रतिभागियों का स्वागत किया व कहा कि सभी खिलाड़ी स्पोटर्स मैन स्प्रिट से खेंले व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। प्रतियोगिता में वेंटेज हाल स्कूल, समर वैली, वेलहम गर्ल्स, मसूरी गर्ल्स, वुडस्टाक स्कूल, ग्रेस अकादमी, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, हेरिटेज स्कूल, सेंट्रल स्कूल, डीएसबी स्कूल, मसूरी इंटर नेशनल स्कूल ने प्रतिभाग किया जिसमें खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग अंडर 12 में समर वैली की शनाया ने ग्रेस अकादमी की सावी को 11-4, 11-5, 11-7 से हरा कर फाइनल जीता वहीं अंडर 14 फाइनल में हेरिटेज स्कूल की अनन्या ने सीधे सेटों में डीएसबी की ऐसनी को 11-4, 11-3,  11-9 से हराकर जीत हासिल की। वहीं अंडर 16 में समर वैली की स्तुति ने फाइनल मुकाबले में अपने ही स्कूल की अदिति को कडेे मुकाबले में 11-4, 7-11, 5-11, 11-3, 11-9 से हराकर जीत दर्ज की व अंडर 18 में डीएसबी की अनुष्का ने समर वैली की सुप्रिया को फज्ञइनल मुकाबले में 11-4, 11-9, 11-8 से हराकर मुकाबला जीता। वहीं डबल्स में समर वैली की स्तुति एवं साथी ने डीएसबी की अनुष्का एवं साथी को 11-4, 11- 7, 11- 9 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीता।

प्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका दिनेश राणा, भूपेंद्र उप्रेती, ने निभाई। मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के खेल शिक्षक वरूण रावत ने कहा कि प्रतियोगिता छात्राओं के मनोबल को बढाने, स्वस्थ रहने, आत्म विश्वास बढाने व छात्राओं को अच्छा प्लेट फार्म देने के लिए किया जाता है वह समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल