हेलंग बाईपास का काम रोकने गए लोगों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोक, आन्दोलन के समर्थन में उतरे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद।
रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली/जोशीमठ : बद्रीनाथ धाम के मुख्य पड़ाव जोशीमठ से 13 किलोमीटर पहले बन रहे हेलंग मारवाड़ी बाईपास का विरोध एक बार फिर तेज हो गया है। शुक्रवार को जोशीमठ में संपूर्ण बाजार बंद कर इंटर कॉलेज तिराहे से मारवाड़ी चौक तक विशाल जनाक्रोश रैली निकालने के बाद नगर के तमाम व्यापारी और जनप्रतिनिधि हेलंग पहुंचे। नारेबाजी के साथ हेलंग पहुंचे लोगों को पुलिस प्रशासन और सीआईएसएफ के सुरक्षा घेरे ने बाईपास निर्माण कार्य स्थल तक जाने से रोक दिया। जिसके बाद व्यापारियों और पुलिस के जवानों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। नोकझोंक के बाद व्यापारी सुरक्षा घेरा तोड़कर जबरन अंदर घुस गए कुछ मीटर चल कर व्यापारियों को पुलिस टीम द्वारा फिर रोक दिया गया। रोकने के बाद गुस्साए व्यापारी धरने पर बैठ गए स्थानीय प्रशासन के साथ शासन के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन और सीआईएसएफ के लोग व्यापारियों का दमन कर रहे हैं। इस दमन को कतिपय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि हेलंग मारवाड़ी बाईपास का कार्य रोका जाए नहीं तो आने वाले समय में चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही व्यापारी अमित सती ने कहा कि जल्द से जल्द हेलंग मारवाड़ी बाईपास का कार्य रुकना चाहिए क्योंकि हेलंग मारवाड़ी बाईपास के बनने से व्यापारियों के हितों के साथ-साथ भगवान बद्री विशाल की यात्रा पर आने वाले सनातन धर्मावलंबियों की आस्था पर कुठाराघात होगा। प्रदर्शन करने वालों में व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, महामंत्री जय प्रकाश भट्ट, कन्हैया लाल शाह, ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, लक्ष्मण सिंह फ़रकिया, अमित सती, लाल मणि सेमवाल, रमेश डिमरी,बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष वियय कपरूवान, देवेश अग्रवाल उमेश अग्रवाल, देवेश्वरी शाह के साथ अन्य महिलाएं एवं तमाम प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।
1 घंटे तक भूखे प्यासे रहे प्रदर्शनकारी
धरना स्थल पर पहुंचे प्रदर्शनकारी लगभग 1 घंटे तक कड़कड़ाती धूप में भूखे प्यासे बैठे रहे सीआईएसएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों के खाने पीने के वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जिस कारण कड़कड़ाती धूप में तमाम महिलाएं और प्रदर्शनकारी भूखे प्यासे बैठे रहे। जिसके बाद व्यापारियों के आक्रोश दिखाने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने खाने के वाहन को अंदर आने की अनुमति दी।
1 किलोमीटर पैदल चले शंकराचार्य
हेलंग मारवाड़ी बाईपास का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने पहुंचे ज्योतिष पीठ के नवनियुक्त शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती लगभग 1 किलोमीटर नंगे पांव पैदल चलकर धरना स्थल पर पहुंचे उल्लेखनीय है कि सीआईएसएफ के जवानों द्वारा शंकराचार्य के काफिले को रोक दिया गया जिसके बाद शंकराचार्य आक्रोशित होकर पैदल ही चल पड़े।
बाजार बंद होने से यात्री परेशान
हेलंग मारवाड़ी बाईपास के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे जिस कारण जोशीमठ पहुंचे तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानियां हुई लोगों को खाने पीने की व्यवस्थाएं मुहैया नहीं हो सकी जिस कारण यात्री काफी परेशान रहें। दिल्ली से भगवान बद्री विशाल की यात्रा करने पहुंचे राघव, सुष्मिता, दीप्ति और अनुष्का कहते हैं कि व्यापारियों को तीर्थ यात्रियों के हितों का ध्यान रखते हुए ही निर्णय लेना चाहिए था जोशीमठ भगवान बद्री विशाल की यात्रा का मुख्य पड़ाव है और यात्रियों को परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।