अरविंद बरौली व सीमा चौहान द्वारा गाए गाने खुद लेगी मैं की शूटिंग भमोरी खाल, कद्दू खाल।
देहरादून/मसूरी : बागा पानी में अलग-अलग अरविंद बरौली व सीमा चौहान द्वारा गाये गाने “खुद लेगी मैं” की शूटिंग भमोरी खाल, कद्दू खाल।
बागा पानी में अलग-अलग लोकेशन में सूट की गई। गाने में मुख्य कलाकार देवेंद्र उनियाल और प्रमिला नेगी ने अभिनय किया। गीत का मुख्य उद्देश्य पलायन पर आधारित है। जिसमें बुजुर्ग माता-पिता को छोड़कर बेटे अपनी नाती/नितिन को लेकर शहर चले गए, व माता-पिता को गांव में अकेला छोड़ दिया। उम्र के इस पड़ाव पर वह कैसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं, यह गाने में दर्शाया गया है। साथ ही गाने के माध्यम से समाज को भी एक संदेश दिया गया है। वहीं गाने को यूट्यूब पर लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, अभी तक 10 घंटे में 4500 व्यूज गाने को मिल चुके हैं।
इस बारे में मुख्य कलाकार देवेंद्र उनियाल व प्रमिला नेगी ने बताया कि उनके द्वारा इस गाने में बुजुर्ग माता-पिता का किरदार अदा किया गया है वह समाज को एक संदेश देने का प्रयास किया गया है कि वर्तमान समय में बहु बेटे किस तरह से अपने बुजुर्ग माता-पिता को अकेला छोड़कर शहर चले गए हैं और इसके साथ ही पूरा गांव भी प्लान कर गया है अब बुजुर्ग माता-पिता कैसे अकेले रहकर दर दर की ठोकरें खाकर अपना जी रहे हैं यह गाने में दर्शाया गया है।
इस गीत में संगीत हरिओम शरण, गीत के शब्द लक्ष्मी देवी, कैमरा वीरेन्द्र बिलवाल, एडिटर का राम कौशल ने किया हैं।