श्री बदरीनाथ धाम – शनिवार को शीतकाल हेतु बंद होंगे कपाट।

विनय उनियाल
चमोली : विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट कल शनिवार 19 नवंबर शायंकाल को शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे।
कपाट बंद होने के अवसर हेतु श्री बदरीविशाल पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर को भब्य रूप से गेंदे चम्पा चमेली फूलों से सजाया गया है। पुष्प सजावट से भगवान बदरी विशाल के मन्दिर सहित सिंह द्वार की अनुपम छटा देख श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो रहे है,हालांकि बदरी पुरी में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है, ठंड ओर ठिठुरन का आलम ये है कि दिन में ही धाम में माईनस से नीचे तापमान गिरने से साधू सन्त और श्रद्धालुओं को अलाव सेकते नजर आ रहे है बावजूद इसके भक्तों की भगवान श्री हरि नारायण के प्रति अगाध आस्था ठंड पर भारी पड़ती नजर आ रही है,