श्रीमद् भागवत कथा जीवन के उद्वार का मार्ग – आचार्य विशाल।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : राजधानी देहरादून के डोभाल वाला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन हो रहा है और श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस पर पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें सभी महिलाओं और पुरूषों ने कलश यात्रा में भाग लिया।
कथा के द्वितीय दिवस पर कथा वक्ता आचार्य विशाल मिश्रा ने राजा परिक्षित के प्रसंग को सुनने हुये बताया कि राजा परिक्षित को समीक ऋषि के पुत्र श्रृंगी ऋषि के श्राप दिया, इसके अलावा आचार्य विशाल मिश्रा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा जीवन के उद्गार का मार्ग है और जीवन को सार्थक करता है, भागवत भक्ति से मानव जाति का कल्याण होता है।
श्रीमद् भागवत कथा में मंडापाचार्य आचार्य प्रकाश बहुगुणा हैं और उपाचार्य अजय बहुगुणा व पंकज डोभाल के अलावा अन्य विद्वान ब्राह्मण हैं जो विधिवत पुजा अर्चना और वेद पाठ कर रहे हैं।