सिल्क्यारा टनल अपडेट।
रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : बडी खबर उत्तरकाशी से है जहां रेस्क्यु अभियान का आज 7वां दिन है ओर 40 मजदूरों को बचाने के लिए लगातार कोशिशें जारी है फिलहाल डिरिलींग मशीन का कटर खराब होने के कारण टनल मे डालेजाने वाले पाइपों का काम रूका हुआ है ओर इंदौर से नयी मशीन मंगवाईं गयी है जोकि जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंच गयी है साथ प्रशासन प्लान सी पर कार्य करने की योजना बना रहा है जिसके तहत टनल के ऊपर से होल बनाकर वहां से मजदूरों को निकलने की योजना है फिलहाल मेनुवल तरीके से टनल के अन्दर कार्य चल रहा है ओर सभी मजदूर सुरक्षित है।