बहिनों ने अध्यक्ष जिला पंचायत को बांधा रक्षा सूत्र।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के चिन्यालीसौड़ नगर पालिका के विभिन्न स्थानों पर रक्षाबंधन का आयोजन पर सभी बहनों को आमंत्रित कर सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ों बहनों ने दीपक बिजल्वाण को रक्षा सूत्र बाधकर आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में यमुनोत्री से विधायक बनने की भी अग्रिम बधाई दी । रक्षा सूत्र बांधने आये कई बहनों ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे नेता मिला । उन्होंने कहा कि गरीबों के मसीहा दीपक बिजल्वाण आम नागरिक की समस्या सुनने के लिए दिन- रात तैयार रहते हैं। रविवार को चिन्यालीसौड़ प्रखंड बिष्ट पट्टी के ग्राम टिपरी में “रक्षाबंधन” के त्योहार पर ग्रामीणों ने “राखी मिलन” का कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने यमुनोत्री विधानसभा के चिन्यालीसौड़ नगर पालिका के विभिन्न स्थानों पर रक्षा सूत्र कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इधर यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र मे सोशियल मीडिया में मेरी राखी दीपक बिजल्वाण की पोस्टे खूब वायरल है रही हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रदीप केंतुरा, ज्येष्ठ प्रमुख कुलदीप राणा, सामाजिक कार्यकर्त्ता मगन सिंह मेहंत, ग्राम प्रधान टिपरी राजवीर सिंह मेहंत , प्यार सिंह मेहंत, ग्राम प्रधान माथोली नीरज पंवार , जयेंन्द्र मेहंत,जय प्रकाश , पूर्व प्रधान प्रधान टिपरी, गोविन्द सिंह मेहंत आदि उपस्थित रहे।