4.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

अनिल भंडारी

श्रीनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा “नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित* किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 16.08.2021 को अभियुक्त आशीष रावत को एफ. सी.आई. गोदाम जाने वाले मोड़ के पास से 4.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त स्मैक हरियाणा से एहसान नामक ट्रक ड्राइवर से लेकर श्रीनगर में युवाओं को बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने हेतु लाया था। अभियुक्त पौड़ी रोड़ में एफसीआई गोदाम मोड़ पर अपनी परचून की दुकान की आड़ में अवैध स्मैक बैचने का काम करता था। जिस संबन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके। घटना में संलिप्त ट्रक ड्रइवर एहसान के विरूद्ध अंतर्गत धारा 27/29 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. आशीष रावत निवासी- ग्राम गुराड़, पो0ओ0 ऐकेश्वर, थाना सतपुली, जनपद पौड़ी गढ़वाल,हाल निवासी- ग्राम डांग श्रीनगर वार्ड़ नम्बर-12 जनपद पौड़ी गढ़वाल।
बरामद मालः-
2. 4.60 ग्राम अवैध स्मैक

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल