गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी :जनपद में देर रात से शर्द बर्फवारी का मौसम शुरू हो गया है. तापमान में भारी गिरावट से शीत लहर देखने को मिल रही है. जंहा निचले इलाको में बारिश व् शीतलहर देखने को मिल रही है वंही उच्च हिमालय गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में बर्फबारी लगातार जारी।

गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में देर रात से ही रही बर्फवारी से गंगोत्री धाम माँ गंगा का मंदिर सफेद चादर ओढ़े हुए नजर में दिख रहा है , हर्षिल , झाला, माँ गंगा का शीतकालीन प्रवास में भी बर्फबारी हो रही है सुखी टॉप सहित राडी़ बौख टिब्बा तक बर्फबारी देखने को मिली रही हैं वंही जनपद के पर्यटक इन जगहों पर पहुचने के लिये उत्साहित हो रहे हैं।