मसूरी, बुराँसखंडा और धनोल्टी में हुई बर्फबारी, देखें तस्वीरें।

मसूरी : पर्यटन नगरी मसूरी, धनोल्टी और बुराँसखंडा में इस वर्ष के दूसरे हिमपात के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है। धनोल्टी का अलूफार्म, बुराँसखंडा की पहाड़ियां और मसूरी शहर का लाल टिब्बा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर ओढ़े नज़र आ रहा है। पहाड़ों में हुई बर्फबारी का दीदार करने के लिए सैलानियों ने मसूरी और आसपास के क्षेत्रों का रुख करना शुरू कर दिया है।
हालांकि बर्फबारी के बाद से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है लेकिन स्थानीय व्यवसायियों और काश्तकारों के चहरे खिले हुए हैं।
तसवीरें –