समाजसेवी हेमंत नेगी ने रिक्शा श्रमिकों की छह विधवाओं को आर्थिक मदद की।

मसूरी : नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी हेमंत नेगी व लव जैन ने छह रिक्शा श्रमिकों की छह विधवाओं को इक्यावन सौ प्रति महिला आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए।
इस मौके पर समाजसेवी हेमंत नेगी ने कहा कि दिल्ली निवासी लव जैन ने उन्हें प्रोत्साहित किया कि समाज में जरूरतमंदों की सेवा करें। उन्हीं के सहयोग से उन्होंने इस क्षेत्र में सेवा करने का निर्णय लिया व नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी से मिले व कहा कि वह कुछ जरूरतमंदों की सेवा करना चाहते है, जिस पर पालिकाध्यक्ष ने कहाकि मसूरी में छह विधवा महिलाएं है जो रिक्शा श्रमिकों की है उनकी सहायता करें तो उनके माध्यम से ही यह कार्य किया गया व उन्ही के हाथों छह महिलाओं को आर्थिक मदद की गई। उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता करने पर उनके चेहरे पर खुशी देखकर अच्छा लगा व एक आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई व आगे भी इस तरह की सेवा करने का मनोबल बढा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि हेमंत नेगी मसूरी के निवासी है व उन्होंने महिलाओं को आर्थिक मदद की बात की तो उन्हें सुझाव दिया कि मजदूर संघ को न देकर उन विधवाओं की मदद करें जिस पर उन्होंने छह महिलाओं को आर्थिक मदद की। उन्होंने कहा कि हेमंत व लव स्वयं अपनी जेब से यह सहायता कर रहे है उनकी कोई संस्था या कही से सहयोग नहीं है। उन्होंने कहा कि मसूरी में कई लोग जरूरतमंद है व जो भी इन लोगों की सहायता कर सकते है करें अगर वह नगर पालिका के माध्यम से आयेंगे तो वास्तव में सही व वास्तविक जरूरतमंदों की मदद हो सकेगी। इस मौके पर डा. रेशमा शाह, विजय बिंदवाल, रूचिता गुप्ता, मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत चौहान आदि मौजूद रहे।