सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल रायफल के जवान आकाश भण्डारी की शहादत पर जताया दुःख।

देहरादून : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने फिरोजपुर, पंजाब में तैनात गढ़वाल रायफल के जवान आकाश भण्डारी की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विधानसभा के गंगाभोपुर क्षेत्र के सिल्ड़ी गांव निवासी तथा अजय भण्डारी के पुत्र आकाश भण्डारी की शॉट सर्किट के कारण करंट लगने से मृत्यु हो गई।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि यह अत्यंत दुखद समाचार है। राज्य के लाल, वीर जवान आकाश भण्डारी का इस नन्हीं सी उम्र में हमें छोड़ कर चला जाना राज्य की व्यक्तिगत क्षति है। इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवारजनों के साथ खड़ी है। मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत वीर को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवारजनों को इस विपत्तिकाल को सहने की क्षमता प्रदान करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल