सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने राजपुर निवासी राइफलमैन अमर शहीद मनोज राणा की 11वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किये।

देहरादून : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून के राजपुर निवासी राइफलमैन अमर शहीद मनोज राणा की 11वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।
गौरतलब है कि शहीद मनोज राणा भारतीय सेना के यूनिट 15 आर आर 2/4 गोरखा राइफल में तैनात थे और वर्ष 2013 में आज ही के दिन एक आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में वह शहीद हो गए थे।


सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा बलिदानियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता, बलिदानियों का सम्मान उनकी यादों को संजोए रखना हर देशवासी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात हर पांचवां सैनिक उत्तराखंड से होता है, देश को जब-जब जरूरत पड़ी उत्तराखंड के वीरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में सेना के आधुनिकीकरण को भी नया आयाम दिया जा रहा है और रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभूतपूर्व काम किया जा रहा है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिकों के सम्मान और उनके आश्रितों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में देहरादून के गुनियाल गांव में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। जो अक्टूबर माह में प्रदेश की जनता को समर्पित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब यह सैन्य धाम बनकर तैयार होगा जैसे चारों धामों के दर्शन करने लोग आते हैं, उसी तरह सैन्य धाम को देखने भी आएंगे। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि शहीद मनोज राणा के बलिदान हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिकों के सम्मान और उनके आश्रितों के कल्याण हेतु संकल्पबद्ध है।
इस अवसर पर शहीद की माता उषा राणा, बहिन पिंकी राणा, पदम थापा, प्रभा शाह, भूपेंद्र कठेत सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल