सोनाली खत्री को में केरला में मदर टैरेसा सदभावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मसूरी : मसूरी विधानसभा की बेटी सोनाली खत्री को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए केरल में केरला एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने मदर टेरेसा सद्भावना पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
भारत की बेटियां हर क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है चाहे वह सेना, शिक्षा, विज्ञान, समाज सेवा हो या अन्य कोई भी क्षेत्र हो उसमें बेटियां अपना मुकाम हासिल कर रही है इसी कड़ी में मसूरी विधानसभा में रहने वाली समाज सेविका सोनाली खत्री को केरला एजुकेशन सोशल वेलफेयर सोसायटी के केंद्रीय सचिव डा. जेसी राज ने समाज सेवा के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मदर टेरेसा सद्भावना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सोनाली खत्री ने केरला एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी कालीकट के केंद्रीय सचिव का आभार व्यक्त किया व कहा कि जिस संत मदर टेरेसा ने पूरे विश्व को अपना परिवार समझ संपूर्ण मानवता को पूरी निष्ठा से सेवा की ऐसी महान विभूति, के नाम से पुरस्कार प्राप्त करना सौभाग्य की बात है। उन्हांेने कहा कि संत मदर टैरेसा लाखों दबे कुचलों की आवाज थी, समाज के उन लोगों को अपना परिवार बनाया जिनका दुनिया में कोई नहीं था, प्रेम व सेवा की प्रतिमूर्ति थी व अपने सेवा कार्यों से पूरे विश्व को अलौकित किया, दीन दुखियों की आस, सेवा को ईश्वर की उपासना समझने वाली संत मदर टैरेसा ने पूरा जीवन समाज को समर्पित किया तथा उनके जीवन व सेवा कार्याे से प्रेरणा लेकर तन मन धन से समाज में पीड़ित मानवता की सेवा करती रहूंगी। मालूम हो कि केरला एजुकेशनल सोसायटी एंड सोशल वेलफेयर सोयायटी हर वर्ष समाज के पिछडे वर्ग, गरीब, बेसहारा, निःशक्तजनों, महिलाओं, कुपोषित बच्चों के उत्थान व समाज की बुराइयों पर्दा प्रथा, बाल विवाह, भू्रण हत्या, आदि को रोकने के साथ ही बालिका शिक्षा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित करती है। सोनाली खत्री की इस उपलब्धि से मसूरी विधानसभा सहित उत्तराखंड का नाम रौशन करने पर उन्हें बधाई देने वालों का तातां लगा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल