विधानसभा अध्यक्ष ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में कोरोनावायरस से निजात दिलाने के लिए की प्रार्थना।


देहरादून : विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सपरिवार आज टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर कोरोनावायरस से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना की साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने टपकेश्वर मंदिर के महंत गोपाल दास पुरी और भरत पुरी से वहां के पौराणिक मान्यताओं एवं मंदिर के पौराणिक स्वरूप के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर महंत भरत दास पुरी जी ने मंदिर परिसर में अन्य समस्याओं से भी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को अवगत कराया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने समस्याओं के समाधान की बात कही।
विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के कारण संपूर्ण विश्व परेशान है उन्होंने टपकेश्वर महादेव स्थित मंदिर में कोरोना से निजात दिलाने के लिए एवं प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सपरिवार उपस्थित रहे।