“स्पेलिंग-बी” प्रतियोगिता छात्रों को शब्दावली में सुधार करने, अवधारणाओं को सीखने में करती है मदद – ADRM राकेश सिंह

मसूरी : सोमवार को ओक ग्रोव स्कूल, झरीपानी ने स्वर्गीय कर्नल ए.सी चैपमैन मेमोरियल इंटर स्कूल, इंग्लिश स्पेलिंग बी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न स्कूलों के तिहत्तर विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एoडीoआरoएम मुरादाबाद राकेश सिंह और प्राचार्य, ओक ग्रोव स्कूल अभिषेक केसरवानी, उपस्थित रहे।
सब जूनियर डिवीजन में वेनबर्ग एलन स्कूल, मसूरी की वान्या मक्कड़ और टोंस ब्रिज स्कूल, देहरादून के अधिरित द्विवेदी ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। जूनियर डिवीजन में विनबर्ग एलन स्कूल, मसूरी के विनन त्रिपाठी और पूर्वी रेलवे स्कूल आसनसोल के तेजस कुमार बरनवाल ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया. सीनियर डिवीजन में वेनबर्ग एलेन स्कूल, मसूरी के अमृतेश सिंह व कृतिन गर्ग ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर एoडीoआरoएम राकेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्पेलिंग बी प्रतियोगिता छात्रों को उनकी शब्दावली में सुधार करने, अवधारणाओं को सीखने में मदद करती है। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को शब्दों की सही वर्तनी का अध्ययन करना चाहिए और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।

ओक ग्रोव स्कूल के प्राचार्य अभिषेक केसरवानी ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य अभिषेक केसरवानी ने कहा कि इस कंपटीशन का उद्देश्य बच्चों को अंग्रेजी के प्रति जागरूक करना है इससे बच्चों का बेस अंग्रेजी में मजबूत होगा और इस तरह के कंपटीशन को भविष्य में विद्यार्थी फेस कर सकेंगे इस
कंपटीशन के द्वारा बच्चों की बेसिक अंग्रेजी अच्छी होगी तथा उनमें शुरू से ही कंपटीशन फेस करने की आदत बनेगी।
स्वर्गीय कर्नल एसी चैपमैन मेमोरियल इंग्लिश स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में कोमल केसरवानी, विनय कुमार, हेड मास्टर, ओक ग्रोव जूनियर स्कूल, कुसुम काम्बोज, हेड मिस्ट्रेस, ओक ग्रोव सीनियर गर्ल्स स्कूल, आर.के. नागपाल, प्रभारी हेड मास्टर, ओक ग्रोव सीनियर बॉयज़ स्कूल, विपुल रावत, अनुपम सिंह, डॉ. अतुल कुमार सक्सेना, धैर्य नागपाल, प्रियंका जायसवाल, आरएन यादव, प्रमोद कुमार, अर्चना शंकर, निरू कुशवाहा, दीपमाला सिंह, प्रीति लकड़ा, अरुणा, राधा रानी, आशुतोष कुमार, बृजेश कुमार, अशोक कुमार सिंह प्रणिल नंदेश्वर, अभय कुमार मिश्रा और स्कूल के अन्य संकाय सदस्य मौजूद रहे।