जनपद में होगा खेल महाकुम्भ का आगाज,तैयारीयों में जुटा युवा कल्याण विभाग।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जनपद में खेल महाकुम्भ 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। गरूवार को मत्री खेल एवं युवा कल्याण उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिये कि जनपदों में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 31 अक्टूबर 2023 से आरम्भ करें। इसके लिए अधिकारियों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस वर्ष खेल महाकुम्भ 2023 के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर 14 एवं 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं की कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी, वहीं विकासखण्ड स्तर पर अण्डर 14 एवं 17 आयुवर्ग के कबड्डी, खो-खो वालीबाल एवं एथलेटिक्स के विजेता खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जबकि अण्डर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगितायें सीधे विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जायेगी। अण्डर 19 आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स आदि प्रतियोगितायें आयोजिक की जायेगी। वहीं जनपद स्तर पर अण्डर 14, 17 एवं 19 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगितायें जिसमें विकासखण्ड स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी तथा फुटबाल बालक बालिका, बैडमिंटन एकल, युगल एवं मिक्स युगल, विभिन्न भार वर्ग में जूडो बालक बालिका, बाक्सिंग बालक बालिका, टेबिल टेनिस एकल, युगल, मिक्स युगल, विभिन्न भारवर्ग में ताईक्वांडो एवं कराटे बालक बालिकाओं की प्रतियोगितायें सीधे जनपद स्तर पर आयोजित होंगी।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी पुरोला देवानन्द शर्मा जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, खण्ड विकास अधिकारी डुण्डा, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका उत्तरकाशी, अमित कुडियाल, जिला क्रीडा अधिकारी बबीता बिष्ट, खेल समन्वयक बेसिक शूरवीर सिंह पडियार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लोकेन्द्र नेगी, मानवेन्द्र राणा, सन्दीप राणा, प्रकाश भण्डारी, प्रवेश चन्द्र पैन्यूली आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल