सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सेंट क्लेयर्स स्कूल ने कब्जाई ओवर ऑल ट्राफी, कार्यक्रम में कई अव्यवस्था नज़र आई।
टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार की अव्यवस्थाएं नजर आयी। मौके पर न तो पालिका प्रशासन की ओर से कोई सक्षम अधिकारी मौजूद रहे, न ही पुलिस विभाग की ओर से। वहीँ आयोजकों का भी ध्यान केवल स्टेज तक ही टिका रहा। आपको बता दें कि बीच प्रतियोगिता में बिजली की खराबी आने से कुछ देर तक प्रतियोगिता थमी रही। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राएं सुबह से देर शाम तक रुके हुए थे लेकिन दिन भर के भूखे प्यासे बच्चों को रिफ्रेशमेंट के नाम पर सुबह की बनी हुई पूरी और आलू की सब्जी देर शाम को दी गयी, जिसे अधिकांश बच्चों ने खाया ही नही। वहीँ कुछ युवा टाउन हॉल के तीसरे- चौथे माले (3-4वीं मंजिल) के बाहर टहलते हुए नज़र आये जिससे बडी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी। कुछ अन्य युवा टाउन हॉल में लगे पंखे तोड़ते नज़र आये। (लेकिन इन युवाओं को रोकता हुआ कोई नज़र नही आया। जिससे आयोजकों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हैं) |
मसूरी : नगर पालिका परिषद, मसूरी स्पोर्टस क्लब ने व्यापार संघ, होटल एसोसिएशन व टैक्सी कार एसोसिएशन के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मसूरी के सात विद्यालयों के 414 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की ओवर ऑल ट्राफी सेंट क्लेयर्स कानवेंट स्कूल ने कब्जाई।
नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मसूरी गर्ल्स, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, निर्मला इंटर कालेज, आर एन भार्गव इंटर कालेज, सेंट क्लेयर्स, तिब्बतन संबोता विद्यालय, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया चार वर्ग में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओवर ऑल ट्राफी सेंट क्लेयर्स स्कूल ने कब्जाई वहीं सीनियर वर्ग देश भक्ति आधारित समूह नृत्य, में सेंट क्लेयर्स पहले, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दूसरे, व निर्मला इंटर कालेज तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग समूह गान में सेंट क्लेयर्स स्कूल ने पहला, मसूरी गर्ल्स ने दूसरा व निर्मला इंटर कालेज तीसरे, सब जूनियर एच्छिक लोक नृत्य में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर पहले, मसूरी गर्ल्स दूसरे व निर्मला इंटर कालेज तीसरे, जूनियर वर्ग लोक नृत्य प्रतियोगिता में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर पहले, सेंट क्लेयर्स दूसरे व निर्मला इंटर कालेज तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रदीप भंडारी, निशा सेमवाल व राजेंद्र रावत ने निभाई। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, सौरभ सोनकर, रूपचंद, बीएस नेगी, अनुज तायल, सुरेश गोयल, रफीक अहमद, सहित बड़ी संख्या में संस्कृति प्रेमी मौजूद रहे।