51वीं जैकी आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता सेंट जार्ज ने नवचेतन को हरा कर जीती।

मसूरी : सेंट जार्ज कालेज में आयोजित 51वीं द सेंट जार्ज कालेज हैरिटेज कप जैकी इन्विटेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला सेंट जार्ज कालेज ए टीम व नवचेतन क्लब के बीच खेला गया जिसमें सेंट जार्ज कालेज की टीम ने नव चेतन क्लब को 2-1 से हराकर फाइनल मैच जीत कर खिताब कब्जा लिया।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उदघाटन भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व खिलाड़ी बीएम थापा ने किया। फाइनल मुकाबले में सेंट जार्ज कालेज व नवचेतन क्लब के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पहले हॉफ के 26वें मिनट में नवचेतन क्लब के मुकुल भटट ने एक गोल कर सेंटजार्ज पर बढत बनाई लेकिन सेंटजार्ज के खिलाडियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया दूसरे हॉफ के 43वें मिनट में कलम सिंह ने  गोल करके नवचेतन क्लब की बढत को बराबरी पर ला दिया। उसके बाद दोनों ही टीमों ने गोल करने के प्रयास किए लेकिन दोनों ही टीम के गोल कीपरों ने सारे प्रयास विफल कर दिए व मैच बराबरी पर छूट गया। इसके बाद अतिरिक्त समय के पहले हॉफ में सेंट जार्ज ने एक और गोल करके 2-1 से बढत बना ली जो अंत तक कायम रही व सेंट जार्ज ने फाइनल मुकाबला जीत लिया।

प्रतियोगिता समाप्त होने पर मुख्य अतिथि एसडीएम डा. दीपक सैनी ने विजेता व उप विजेता टीम को पुस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में विजेता टीम सेंट जार्ज कालेज को 30 हजार नकद व ट्राफी व खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गये वहीं उपविजेता टीम को 25 हजार ट्राफी व व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गये। प्रतियोगिता के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सेंटजार्ज के खिलाड़ी अमन को गोल्डन बूट व उभरती टीम की ट्राफी क्यारकुली स्पोर्टस क्लब को दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम डा. दीपक सैनी ने कहा कि फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोचक रहा व अपने युवा अवस्था के दिन आ गये, सभी खिलाडियों ने खेल भावना से अपना बेहतर प्रदर्शन दिया। उन्होंने विजेता व उप विजेता टीम को बधाई दी। वहीं कहा कि सेंट जार्ज कालेज खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अपने विद्यालय सहित स्थानीय विद्यालयों व खेल क्लबों को प्रोत्साहित करता है।

इस मौके पर सेंट जार्ज के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने जैके प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न हुई, फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोचक रहा उन्होंने भी विजेता सेंट जार्ज व उप विजेता नवचेतन क्लब के खिलाडियों को बधाई दी। प्रतियोगिता में पुष्कर गुंसाई, सीएम भटट, देवाशीष कश्यप, अनीश क्षेत्री, मिलन क्षेत्री, अभिरूचि गुरुंग रोहन चमोली, रिचर्ड जोसेफ व सुशांत आले ने रेफरी की भूमिका निभाई।

इस मौके पर उप प्रधानाचार्य व स्पोर्टस सचिव फिलिक्स कुमार, सुपीरियन ब्रदर बाबू वर्गीस, भवनेश नेगी, कलम सिंह बर्तवाल, आनंद थापा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल