सेंट जार्ज ने जैकी स्वर्ण जयंती फुटबाल प्रतियोगिता जीती।

मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में खेली जा रही 50वीं जैकी मैमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सेंट जार्ज कालेज ए टीम ने यूनाइटेड फुटबाल क्लब को हरा कर इतिहास रच दिया।

सेंट जार्ज के मैदान में आयोजित जैकी स्मृति स्वर्ण जयंती फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सेंट जार्ज व यूनाइटेड फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले से पहले मुख्य अतिथि बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ॰ गीता खन्ना, विशिष्ट अतिथि पूर्व भारतीय टीम के फुटबाल खिलाड़ी जतिन सिंह बिष्ट, पूर्व पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी हरप्रीत बेदी, निदेशक आईटीबीपी अकादमी आईजी पीएस डंगवाल व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। इसके बाद हुए बेहतरीन मुकाबले में दोनांेे टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया व दोनों ही टीमों ने कई गोल करने का प्रयास किया लेकिन पहले हॉफ में कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई। लेकिन दूसरे हॉफ में सेंट जार्ज में सेंट जार्ज ए के खिलाड़ी सत्या ध्वज कार्की ने 68वें मिनट में विजयी गोल दाग कर इतिहास रच दिया व सेंट जार्ज कालेज ए टीम ने फाइनल मुकाबला 1-0 से जीत लिया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि गीता खन्ना ने कहा कि खेल का मैदान बड़ा छोटा नहीं होता बल्कि स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा से होना चाहिए। उन्होंनेे कहा कि पढाई के साथ ही विभिन्न गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए इससे तनाव में कमी आती है व इससे बच्चों में उर्जा का संचार होता हैं। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि दोनों ही टीमों ने बहुत ही सुंदर खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होने कहा कि सेंट जार्ज शहर के खिलाडियों को खेल का प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है व इसमें प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने मसूरी में खेल मैदान की कमी पर कहा कि मुख्यमंत्री से मसूरी में खेल मैदान की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलीनाथन ने कहा कि फाइनल मुकाबला बहुत ही प्रतिस्पर्धा से भरा रहा। दोनों की टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया व सेंट जार्ज ने फाइनल जीत कर इतिहास रचा है। इससे खिलाडियों को प्रोत्साहन मिला व प्रतियोगिता सफलता से संपन्न हुई। अंत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने विजेता टीम को विजेता ट्राफी व उप विजेता टीम को उप विजेता ट्राफी व पुरस्कार वितरित किए। म के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमो को पुस्कृत किया। प्रतियोगिता का गोल्डन बूट सेंट जार्ज के सत्या ध्वज कार्की, गोल्डन गल्बस सेंट जार्ज के देवांश मूर्ति, व मोस्ट प्रोमिसिंग टीम का खिताब दून वैली पब्लिक स्कूल को दिया गया। वहीं वाइनबर्ग एलन के ताशी, युवा स्पोटर्स के अमन असवाल, सेंट जार्ज बी के नमन, सेंटजार्ज ए के राजवीर सिंह गुंबर, मसूरी यूनाइटेट फुटबाल क्लब के अनुराग, मेनोराइट ए के गर्वित, मेनोराइट बी के विवके, वुड स्टाक के कृष्णा, भटटा स्पोटर्स के गोरी व दून वैली पब्लिक स्कूल के कृष्णा को प्रोमिसिंग प्लेयर का खिताब दिया गया। फाइनल मुकाबले में रैफरी की भूमिका अभिरूचि गुरूंग, पुष्कर सिंह गुंसाई, सतीश कुलासरी, मिलन क्षेत्री, रोहन चमोली, रिचर्ड जोसेफ व सुशांत आले ने निभाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, सुपीरियर ब्रदर पी॰ यू॰ जॉर्ज एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसीडोर टिर्की, स्पोर्टस को-ऑर्डिनेटर आनंद थापा, भवनेश नेगी व स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल