मसूरी – माल रोड पर MDDA की सख्त कार्यवाही।

मसूरी : अवैध निर्माण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार प्राधिकरण सख्त रुख अपनाए हुए हैं और लगातार अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है, इसी कड़ी में माल रोड पर एमडीडीए द्वारा एक निर्माण ध्वस्त किया गया।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, उपजिलाधिकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा माल रोड में एक निर्माण ध्वस्त किया गया। इस मौके पर कहा गया कि पूर्व में अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गई थी वह कहीं पर अतिक्रमण ना करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा, उन्होंने कहा कि कोठालगेट से लेकर मसूरी तक लगभग 20 किलोमीटर का ड्रोन सर्वे किया गया है जिसमें सभी पक्के और कच्चे निर्माण की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है शासन से आदेश के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।