युवा महोत्सव मे छात्रों व महिला युवक मंगल दलो ने किया प्रतिभाग।

सुनील सजवाण

थत्युड/नई टिहरी : युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग टिहरी द्वारा विकास खण्ड मुख्यालय थत्युड जौनपुर मे आयोजित युवा महोत्सव मे स्कूली छात्रो व गांव से आए युवक व महिला मंगल दल की टीमो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। युवा महोत्सव मे मुख्य अतिथी सीता रावत ने कहा की युवाओ को लोक संस्कृति से जोडे रखने के लिए ब्लाक से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है जौनपुर विकास खण्ड से भी युवा जिला व प्रदेश स्तर पर युवा महोत्सव मे प्रतिभाग करते है।
विकास खण्ड मुख्यालय थत्युड मे आयोजित युवा महोत्सव मे एंकाकी, लोक गीत व लोक नृत्य की प्रतियोगिता सम्पन हुई।


युवा महोत्सव मे आयोजित युवा महोत्सव मे लोक नृत्य मे प्रथम राजकीय बालिका इन्टर कालेज थत्युड द्वितीय रा० इन्टर कालेज थत्युड व तृतीय स्थान सरस्वती विद्या मन्दिर थत्युड ने प्राप्त किया लोक गीत मे प्रथम स्थान राजकीय बालिका इन्टर कालेज थत्युड द्वितीय महिला मंगल दल क्यारी व तृतीय स्थान सरस्वती विद्या मन्दिर थत्युड ने प्राप्त किया एंकाकी मे प्रथम स्थान राजकीय इन्टर कालेज थत्युड व सरस्वती विद्या मन्दिर थत्युड द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


युवा महोत्सव मे एम एल पठोई, लोक गायक संजय चंखवाण व मुनिम प्रधान निर्णायक की भुमिका मे थे।
कार्यक्रम मे खण्ड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार , महिला मंगल दल अध्यक्ष बीना रावत, अम्बिका सजवाण, कु० प्रीति नौटियाल, आरती नौटियाल, सुनिता सजवाण, पवन कुमार , प्रवीण, सुनील महल, बी एल शाह, पुष्पा पठोई ,सन्दीप राणा, मुकेश रावत आदी लोग मौजुद थे संचालन सुनील सजवाण ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *