मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मसूरी गर्ल्स की छात्राओं ने निकाली रैली।

मसूरी : मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्राओं द्वारा लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनाने व मतदान करने का आहवान किया गया।
मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए मतदाता बनने व मतदान करने के लिए जनता को जागरूक करने के लिए रैली निकाली जिसमें छात्राओं ने मतदान करने व मतदान पहचान पत्र बनाने के समर्थन में नारे लगाये। इस मौके पर छात्रा सोनिया ने बताया कि रैली के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है कि जिन लोगों ने अभी तक अपना मतदान पहचान पत्र नहीं बनाया वह बनायें व मतदान अवश्य करें ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके। पल्लवी ने कहा कि वह लोगों से अपील कर रही है कि 18 वर्ष पूर्ण होने पर अपना मतदान पहचान पत्र अवश्य बनवाएं और मतदान करें। उन्होंने कहा कि वे शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं तथा उन्हें मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। क्यों कि मतदान करना किसी महादान से कम नहीं है। यह लोक तंत्र का पर्व है और इसमें प्रतिभाग जरूर करना चाहिए ताकि एक अच्छी सरकार का निर्माण हो सके।