सीमांत जनपद चमोली में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन।
![](https://pradeshnews24x7.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230626-WA0000-1024x576.jpg)
चमोली : नीति माणा घाटी कल्याण समिति द्वारा तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय युवकों और ग्राम वासियों के विशेष सहयोग से सीमांत ग्राम गमशाली, मलारी, सुराईथोठा में दिनांक 22, 23, 24 जून को सफलतापूर्व सम्पन्न हुआ। यह शिविर समस्त क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगाया गया। शिविर की शुरुआत गम शाली से शुरू हुई, जिसमें 158 स्थानीय लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा उपलब्ध कराई गई, तत्पश्चात 23 जून को मलारी में लगाया गया, जिसमें 150 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और इस पुनीत कार्य के लिए समिति का आभार व्यक्त किया। इस शिविर का अंतिम पड़ाव सूराईथोठा में रखा गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने अपने स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
महासचिव सत्येंद्र सिंह पाल ने बताया कि समिति के अध्यक्ष डॉ उदय सिंह रावत जी की अध्यक्षता में इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया एवं नंदा देवी नेशनल पार्क का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने शिविर हेतु दवाईयां उपलब्ध कराई।
शिविर के सफलतम आयोजन के लिए समिति के सदस्यों ने डॉ मानसिंह, डॉ दयाल सिंह बुर्फाल, डॉ यशोदा पाल, डॉ कमल सिंह बुटोला, डॉ गौरांश, डॉक्टर नवीन, डाॅ सीमा और फार्मेसिस्ट जगदीश, अभय, अभिषेक, कुसुम और राजेश्वरी, दीपा (आशा) का आभार व्यक्त किया। तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर के दौरान नत्था सिंह रावत, बचन सिंह रावत, नरेंद्र राणा, शंकर रावत, उर्मिला, K. S कुंवर आदि गणमान्य लोग शिविर में उपस्थित थे। नीति माणा घाटी कल्याण समिति के पदाधिकारियों डॉ उदय सिंह रावत, (अध्यक्ष) सत्येन्द्र सिंह पाल,(महासचिव) खुशाल सिंह पाल, (उपाध्यक्ष) बचन सिंह रावत, (कोषाध्यक्ष) के विशेष सहयोग से स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ।