संकल्प पत्र हेतु सुझाव कार्यक्रम में होटल उद्योग के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए।

मसूरी : टिहरी लोक सभा चुनाव के तहत भाजपा मसूरी विधानसभा के मसूरी के एक होटल में मसूरी होटल एसोसिएशन के साथ संकल्प पत्र हेतु सुझाव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें होटल उद्योग से जुड़े अनेक सुझावों के साथ ही मसूरी में पर्यटन को बढाने व अन्य समस्याओं पर भी सुझाव दिए गये व पार्टी द्वारा जारी प्रपत्र पर लिखकर सुझाव एक बाक्स में डाले गये जिनको संकल्प पत्र में शामिल किया जायेगा।
लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित संकल्पपत्र हेतु सुझाव कार्यक्रम में आये बतौर मुख्य अतिथि टिहरी लोक सभा प्रभारी विनय रोहिला ने कहा कि जनता के द्वार जनता की सरकार के संकल्प के साथ पार्टी ने अपनी कार्ययोजना बनाने व अपना संकल्प पत्र बनाने के लिए आम जनता, किसान, बुद्धिजीवी, व्यापारी, होटलियर्स, महिला संगठन, छात्र संगठन, कर्मचारियों आदि समाज के सभी वर्गों के साथ सुझाव लेने की योजना के तहत यह बैठक की गई जिसमें लिखित व ऑन लाइन सुझाव टिहरी लोक सभा संकल्प पत्र के संयोजक जोत सिंह बिष्ट ले रहे हैं। जिन्हे संकल्प पत्र में स्थान दिया जायेगा। इस मौके पर टिहरी लोक सभा के संकल्प पत्र प्रभारी जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि देश के विकास का प्रारूप क्या होना चाहिए इसके लिए पूरे देश की जनता से सुझाव मांगे जा रहे है, ऐसा देश में पहली बार किसी राजनैतिक दल ने किसी सरकार ने ऐसा निर्णय लिया कि चुनाव का संकल्प पत्र जनता की राय व सुझाव से बनेगा। इसी कड़ी में मसूरी आये व होटल व्यवसाय के लोगों से वार्ता की व उनके सुझाव लिखित में लिए व ऑन लाइन दे सकते हैं वहीं मिस्ड काल से भी सुझाव लिए जा रहे हैं ताकि देश के हर वर्ग का विकास हो उनकी समस्याओं का समाधान हो जिसके लिए समाज के सभी वर्गों से मिलकर सुझाव ले रहे है। इस मौके पर भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि मसूरी में वेस्ट मैनेजमेंट भी बडी समस्या है, इसके साथ ही पार्किग, यातायात भी बडी समस्या है कई प्रयास किए गये व किए जाने हैं, खास कर वेस्ट मैनेजमंेट में अधिक कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सैंजी गांव में पास के एक पांच सितारा होटल से पर्यटक जाते है इस पर वह गांव में गई व वहां की महिलाओं से मिली व सुझाव दिया कि यह गांव कार्न विलेज के नाम से जाना जाता है यहां पर्यटक आते है इससे गांव के लोंगों की आय बढ सकती है लेकिन गांव को साफ रखने की जरूरत है इसके लिए कलस्टर बनाये व गांव में पार्किंग, पहाड़ी खाना परोसें, व अपनी संस्कृति दिखायें व इसका शुल्क लें। जहां तक होटल एसोएिशन से सुझा दिए वह नैनीताल सहित अन्य हिल स्टेशनों के भी होंगे इसमें जो महत्वपूर्ण होगा उसे संकल्प पत्र में जोडने का आग्रह किया। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सुझाव दिए कि जीएसटी की सीमा अन्य राज्यों की तरह 40 लाख की जाय जबकि उत्तराखंड में 20 लाख है, समाधान योजना में 75 लाख है जबकि उत्तर प्रदेश में डेढ करोड है यहां भी डेढ करोड की जाय, बिजली व पानी की दरें अन्य राज्यों की तरह कम की जाय, लाइसेंस प्रक्रिया सरल की जाय, प्रदेश को डिजिटल मोड पर लाया जाय, ऋण प्रक्रिया को सरल किया जाय, इस मौके पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने पर्यटन उद्योग को बढाने के लिए सर्किट बनाये जाय, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि होम स्टे को ग्रामीण क्षेत्रों व नगर पालिका क्षेत्र से बाहर किया जाय व नगर पालिका के अंदर बने होमस्टे को गेस्ट हाउस का दर्जा दिया जाय। अंत में मनमोहन कर्णवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन आरएन माथुर ने किया इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद सोनकर, होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव, व्यापार संघ सचिव जगजीत कुकरेजा, शैलेंद्र कर्णवाल, विनेष संघल, प्रदीप कुमार, सहित बडी संख्या में होटल उद्योग से जुडे प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर वरिष्ठ होटलिएयर्स हर्षदा वोहरा व जीएस मनचंदा को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

हिमालय व गंगा को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा – किशोर उपाध्याय।

मसूरी : टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने कहाकि मसूरी राज्य का गौरव है जिसे…

4 hours ago

एआरटीओ, पुलिस व पालिका ने कैमल बैक से रोड किनारे खडे वाहन हटाये।

मसूरी : एआरटीओ ने कैमल बैक पर रोड किनारे खडे वाहनों व स्कूटियों को हटाने…

5 hours ago

कैबिनेट मंत्री महाराज ने पोखड़ा विकासखंड को 5 करोड़ 17 लाख की विकास योजनाओं की सौगात दी।

पौड़ी गढ़वाल/पोखड़ा : प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं…

4 days ago

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष BJYM नेहा जोशी ने ब्रुसेल्स में इंडिया-नाटो पब्लिक पॉलिसी डायलॉग में लिया भाग।

उत्तराखंड/देहरादून : भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उत्तराखंड की नेहा जोशी ने…

6 days ago