सुंदरलाल नौटियाल बने अध्यक्ष व विरेन्द्र गौड़ बने महासू देवता समिति के भण्डारी।

जितेन्द्र गौड़
टिहरी : नैनबाग-प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बिरोड़ में महासू देवता की डोली प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी के दिन बाहर निकलती है जिसमें हजारों श्रद्धालु अपनी फरियादें लेकर डोली के दर्शन करने के लिए पहुँचते हैं, जहाँ उनकी सारी मन्नते पूरी होती है।
कई वर्षों के बाद युवाओं की पहल पर समिति का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से सुन्दर लाल नौटियाल को अध्यक्ष, प्यारेलाल नौटियाल को उपाध्यक्ष, नरेश बडोनी को कोषाध्यक्ष, सतीश उनियाल को सचिव,सोमारी नौटियाल को सहसचिव,बनाया गया। समिति के प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया प्रमुख जितेन्द्र गौड़ को बनाया गया,साथ ही मनोज गौड़,सन्दीप नौटियाल व गौतम उनियाल को सहयोगी बनाया गया।समिति का कार्यकाल 5 वर्ष का रखा गया,जिसमें देवता की संम्पति के रख रखाव की जिम्मेदारी भंडारी बिरेन्द्र गौड़ को दी गई। बैठक में ग्राम प्रधान शोभा देवी, इंद्रदेव डोभाल (पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख) जगतराम उनियाल, रामलाल गौड़, राजाराम नौटियाल, खुशीराम नौटियाल, राजाराम डोभाल, दिनेश डोभाल, दिनेश नौटियाल, सुधीर, पंकज, संजीव, मुकेश, महादेव, आदि उपस्थित रहे।