आदर्श गांव मुगंलोडी मे जौनपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध दुबडी त्योहार व कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मे गुंजेगी सुनील सजवाण की आवाज।
टिहरी गढ़वाल : आदर्श ग्राम पंचायत मुंगलोडी पालिगाड जौनपुर टिहरी गढवाल मे दुबडी व जन्माष्टमी महोत्सव मे प्रसिद्व मंच संचालक सुनील सजवाण व भजन गायक रामस्वरूप थपलियाल की प्रस्तुती रहेगी मुख्य आकर्षण का केन्द्र।
भाद्रपद मास मे जंहा पुरा देश श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को मनाता है वंही टिहरी जिले के जौनपुर क्षेत्र मे स्थानिय व पारम्परिक दुबडी के त्योहार को बडी धूम धाम से मनाया जाता है।
इस दुबडी के त्योहार मे ग्रामीण नए अनाज आदी की पूजा गांव के मण्डाण ( चौक) पर करते है।
इस वर्ष जौनपुर क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत मुंगलोडी पट्टी पालिगाड मे दुबडी व जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 25 अगस्त से 27 अगस्त तक किया जा रहा है।
इस गांव मे पौराणिक समय से दुबडी के त्योहार को बडी धूम धाम के साथ मनाया जाता है।
इस वर्ष पहली बार तीन दिवसीय आयोजन ग्राम वासियो की और से किया जा रहा है।
वंही इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम मे गांव की ध्याणियो का विशेष योगदान है इसी के चलते 25 अगस्त 2024 को कलश यात्रा के साथ गांव की ध्याणियों द्वारा गांव के देवता को छत्तर भेंट किया जाएगा वंही 25 अगस्त रात्री 8 बजे से रात्री जागरण व भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
इस भजन संध्या व रात्री जागरण कार्यक्रम मे भजन गायक रामस्वरूप थपलियाल अपने भजनो की प्रस्तुती पुरी टीम के साथ देंगे व साथ ही जौनपुर क्षेत्र के रहने वाले उत्तराखण्ड मे प्रसिद्ध मंच संचालक (उद्घोषक) सुनील सजवाण इस कार्यक्रम का मंच संचालन करेंगे।
वंही 26 अगस्त को गांव की ध्याणि यो का सम्मान दोपहर 12 बजे ग्राम सभा वासियो द्वारा किया जाएगा।
26 अगस्त रात्री 7 बजे से गांव के पारम्परिक दुबडी त्योहार को मनाया जाएगा।
27 अगस्त को प्रातः 10 बजे कुल देवता नागराज की पुजा अर्चना व नागराज भगवान के थौलू ( मेला) का आयोजन किया जाएगा।
गांव की रैणियो द्वारा इस भव्य व दिव्य कार्यक्रम मे भण्डारे का आयोजन किया गया है।
आपको बताते चले की गांव की रैणियां गांव की बेटियो को कहा जाता है और गांव की रैणिया गांव की सभी बहुओ को कहा जाता है।