अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : लंबे समय से आबकारी विभाग में अब जिला आबकारी अधिकारी का निलंबन कर दिया गया है, बतादें कि आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को आबकारी सचिव सचिन कुर्वे ने आबकारी आयुक्त देहरादून की जांच रिपोर्ट के बाद निलंबित कर देहरादून आबकारी आयुक्त विभाग में अटैच कर दिया है बताते चलें पिछले एक वर्ष से आबकारी विभाग उत्तरकाशी में आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता और कर्मचारियों के बीच विवाद चल रहा था और कई मामलों पर जांच चल रही थी जिसमें जांच में आबकारी अधिकारी को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया और सचिव सचिन कुर्वे ने आबकारी अधिकारीउत्तरकाशी को निलंबित कर दिया ।
वहीं जांच में बताया गया की आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी अनावश्यक अपने अधिनस्थ कर्मचारियों मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ित करती थी।इतना ही नहीं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कार्य क्षेत्र से बाहर स्थानांतरण/ सम्बद्ध बिना समक्ष अधिकारी केअनुमोदन के बिना आदेश करना जो स्थानांतरण अधिनियम 2017 का उलंघन है ।सबसे बड़ी बात मदिरा दुकानों के ब्यावस्थापन हेतु निर्धारित राजस्व आंकगणन चार्ट में भी आबकारी निरीक्षकों को सम्मलित नहीं किया जाना।इस प्रकार के 7 बिंदुओं पर जांच में आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता प्रथम दृष्टया दोषी पाई गई।और सचिव आबकारी सचिव कुर्वे ने आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को निलंबित कर देहरादून आबकारी आयुक्त विभाग में अटैच कर दिया है।
वहीं अग्रिम आदेश तक उत्तरकाशी जनपद के आबकारी अधिकारी का प्रभार ओमप्रकाश आबकारी निरीक्षक को दिया गया है । अब यह जांच पड़ताल का सिलसिला एक तरफ से अपने अंतिम रूप में पंहुचकर आबकारी अधिकारी का निलंबन कर दिया गया है।
मसूरी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस…
मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…
रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…
- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…
मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…
मसूरी : अगलाड़ नदी में नियम विरू़द्ध चलाये जा रहे स्टोन क्रेशर व नियम विरूद्ध…