समुहीक नृत्य में टैगोर सदन, भाषण प्रतियोगिता में शास्त्री सदन ने किया प्रथम स्थान हासिल।

मसूरी : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निर्मला स्कूल में सामूहिक नृत्य व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सामूहिक नृत्य में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए टैगोर सदन ने प्रथम, शास्त्रीय सदन द्वितीय व गांधी सदन तृतीय स्थान हासिल किया। वही भाषण प्रतियोगिता में शास्त्री सदन प्रथम गांधी सदन द्वितीय व नेहरू सदन ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस मौके पर निर्णायक की भूमिका में सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र उनियाल, लोक गायीका रेशमा साह व संतोष आर्या ने निभाई ।
इस मौके पर समाजीक कार्यकर्ता देवेंद्र उनियाल ने छात्र छात्रों का आहवन करते हुए कहा कि किसी भी चीज को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत व सच्ची लगन होनी चाहिए।
इस मौके पर लोग गायिका रेशमा शाह ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति के गाने गाकर टीचरों के साथ ही छात्र-छात्राओं को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।
वहीँ सेवानिवृत शिक्षिका संतोष आर्या ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह आने वाले देश का भविष्य है।
इस मौके पर ब्रदर अल्फोंस, राजेश सक्सेना, मंजु थापा, ज्योति रावत, राजेश्वरी, सरोजिनी, सत्य सिंह पयाल, शकुंतला चमोली कंचन रावत, सुधीर सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।