चोरी की बढती घटनाओं पर कोतवाल से वार्ता की।

मसूरी : बरसात के मौसम में लगातार शहर में चोरी की घटनाएं बढने से लोगों में भय व आक्रोश व्याप्त है। व्यापार संघ ने इस संबंध में कोतवाल से मुलाकात कर पुलिस ही गश्त बढाने की मांग की।
विगत कुछ दिनों से शहर में चोरी की घटनाएं बढ गयी है जिसमें प्राइवेट व टैक्सी कारों से हाईब्रीड बैटरी चोरी हो रही है वहीं वाहनों के शीशे तोड़े जा रहे हैं। इस संबंध में व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कोतवाल अरविंद चौधरी के साथ कोतवाली में वार्ता की व चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढाने व ऐसी घटनाओं के पर्दाफाश करने की माग की। इस मौके पर व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।