मसूरी में टैक्सी वालों ने बनाई अवैध पार्किंग, मंत्री जोशी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

मसूरी : मसूरी में कई स्थानों पर अवैध रूप से टैक्सी वालों ने पार्किग बना दी है जिस कारण स्थानीय लोगों व पर्यटकों को वाहन खड़े करने के लिए स्थान नहीं मिल पा रहा है। आश्चर्य की बात है कि शिकायतें करने के बाद भी प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे लोगों में आक्रोश बढ रहा है।
पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड, जैन धर्मशाला से नगर पालिका रोड, मोती लाल नेहरू मार्ग, ओएसिस को जाने वाला मार्ग, सहित कई स्थानों पर अवैध रूप से टैक्सी वाले वाहन पार्क कर रहे है, जिससे आम लोगों व पर्यटकों को वाहन खड़े करने का स्थान नहीं मिल पा रहा है वहीं ये वाहन जाम का कारण भी बन रहे हैं। इस संबंध में मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के महामंत्री सुंदर सिंह पंवार से टैक्सी पार्क किए जाने पर पूछा तो उन्होंने साफ मना किया कि मैसानिक लॉज टैक्सी स्टैण्ड के अलावा उनकी टैक्सियां कही पार्क नहीं की जाती अगर कोई करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में उनके पास भी कई लोगों ने टैक्सी अवैघ रूप से पार्क करने की शिकायते की जिस पर उन्होंने एसडीएम व कोतवाल को लिखित पत्र दिया कि रोड पर जहां भी अवैघ रूप से टैक्सी पार्क की जा रही है उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय लेकिन उनके पत्र का संज्ञान नही लिया गया। ये सभी टैक्सी डग्गामार टैक्सी है जो यूनियन में नहीं है। मसूरी में आपदा निरीक्षण करने आये मंत्री गणेश जोशी को जब इस संबंध में अवगत कराया गया तो उन्होंने एसडीएम, पुलिस नगर पािलका को ऐसी टैक्सी वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर एसडीएम डा. दीपक सैनी ने कहा कि पूर्व में कई बार टैक्सी एसोसिएशन को इस संबंध में कहा गया लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन अब इन टैक्सियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी व इन्हें सीज किया जायेगा साथ ही इन्हें मसूरी में नहीं चलने दिया जायेगा। उन्होंने साफ कहा कि रोड किनारे कहीं भी अवैध टैक्सी पार्किग नहीं बनने दी जायेगी। मंत्री के आदेश के बाद पुलिस ने अवैध रूप से रोड किनारे खडी टैक्सियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।