शिक्षक धर्म सिंह फरस्वााण को ज्ञान गंगा सम्मान से सम्मानित किया।

मसूरी : सेंट जार्ज कालेज के शिक्षक धर्म सिंह फरस्वाण को शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विशिष्ट योगदान व युवाओं को कैरियर काउंसलिंग कर विभिन्न क्षेत्रों के लिए तैयार करने के लिए ज्ञान गंगा संस्था की ओर से ज्ञान गंगा सम्मान से सम्मानित किया गया।
चमोली जिले के धर्म सिंह फरस्वांण पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं इनका मुख्य उद्देश्य बच्चों को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु दिशा निर्देशन करना, फ्रेंच, जर्मन स्पेनिश आदि भाषाओं को सीखना और इन भाषाओं को सीखने के लाभ व भारत में इन भाषाओं का बच्चों के भविष्य निर्माण में सकारात्मकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। उनका उददेश्य भारतीय विद्यार्थियों के लिए विश्व की विभिन्न  भाषाओं को सीखने से उनके भविष्य में लाभ पहुचाने, सरकारी पदों,  के अलावा विभिन्न प्रकार के कॉरपोरेट जगत में सुनहरा अवसर मिल सके उसके लिए तैयार करना है ताकि वह अपना भविष्य निर्माण कर आदर्श नागरिक बन सकें। जिसके लिए वह विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर बच्चों को निशुल्क दिशा निर्देशन व अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराकर यहां के युवाओं को रोजगार हेतु विश्व पटल पर तैयार कर सेवा करने का अवसर पैदा करते हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए ज्ञान गंगा संस्था ने धर्म सिंह फरस्वांण को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में कुसुम कांता फाउंडेशन के संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्य मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि विधायक उमेश शर्मा, व विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रोघोगिमी परिषद के महानिदेशक डॉ दुर्गेश पंत ने उन्हें सम्मानित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल